UP Matribhumi Yojana : अपनी मातृभूमि के लिए कुछ करने का सपना देखने वालो को उत्तर प्रदेश सरकार बहुत बड़ी खुशखबरी दी है. यूपी सरकार एक ऐसी योजना लेकर आई है जिससे अपने गाँव या शहर से दूर रहने वाले लोग अपने क्षेत्र के विकास में योगदान कर सकते है. इस योजना के अंतर्गत यदि आप अपने क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य अपने पैसो से करवाना चाहते है तोह सरकार भी आपके उस काम को पूरा करने में सहयोग करेगी. किसी भी प्रकार के विकास कार्य में आप 60 फीसदी राशि खर्च करते है तोह बाकी का 40 फीसदी की मदद राज्य सरकार करेगी. यदि आप भी इस योजना क लाभ लेना चाह रहे तोह इस पोस्ट में हम इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है.
UP Matribhumi Yojana Overview
योजना का नाम | मातृभूमि योजना |
उदेश्य | विकास कार्य में आर्थिक सहयोग |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार |
सहयोग राशि | कुल लागत का 40 फीसदी |
आधिकारिक वेबसाइट | mbhumi.upprd.in/ |
UP Matribhumi Yojana क्या है
ऐसे कई लोग है जो अपने जन्मस्थान से दूर रहते है कुछ दुसरे शहर में तोह वही कुछ लोग विदेशो में भी बस गए है. जब लोग अपने जीवन ऊचा मुकाम हासिल कर लेते है तोह वे समाज या अपने गाँव शहर के लिए कुछ अच्छा काम करना चाहते है जैसे – स्कूल का निर्माण , स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण या अन्य विकास के काम इसकी वहां लम्बे समय से आवश्यकता रही हो ऐसे ही सोच रखने वालो के लिए उत्तर प्रदेश राज्य की योगी सरकार साल 2021 में UP Matrabhumi Yojana लेकर आई है.
इस योजना के तहत अपनी मातृभूमि के लिए किया गया कोई भी विकास कार्य आपके नाम से करा सकते है आपका नाम शिलापट पर लिखवा भी सकते है जिससे लोग आपके नाम को याद रख सके. अपने क्षेत्र में कोई भी ऐसा कार्य जिससे वहां के आम जन को लाभ मिल सके आप करवा सकते है. सरकार आपको इस योजना के तहत पूरा सहयोग और आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी. पहले भी लोग इस तरह का काम करते आये है लेकिन अब सरकार का सहयोग मिलने से और ज्यादा संख्या में लोग मदद के लिए आगे आयेंगे इसी उदेश्य के साथ इस योजना का शुभारम्भ किया गया है.
UP Matribhumi Yojana के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्य
- सामुदायिक केंद्र का निर्माण
- स्कूल व कॉलेज के लिए स्मार्ट क्लॉस का निर्माण
- लाइब्रेरी
- स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य
- खेल मैदान का निर्माण
- आंगनवाड़ी केंद्र व स्कूल में भोजन के लिए भंडार गृह
- सड़क या सार्वनिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट लगवाना
- अग्नि सेवा केंद्
- पार्क में जिम उपकरण और बच्चो के झूले लगवाना
- दूध डेरी (दूध एकत्र करने के लिए समिति)
- सीवर लाइन का कार्य
- ठन्डे जल की मशीन (आरओ मशीन)
- सोलर ऊर्जा प्लांट
- पशु प्रजनन केंद्र
- शमशान केंद्र
- सीसीटीवी कैमरा
- बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह
- सार्वजनिक शौचालय और स्नानघर का निर्माण
- कौशल विकास केंद्र
UP Matribhumi Yojana के लिए आवेदन
सरकार ने इस योजना के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी लांच कर दी है जिसका लिंक है mbhumi.upprd.in/आप इस साईट पर जाकर अपने नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस के जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते है. एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा करने पर आपको यूजर आईडी और लॉग इन पासवर्ड मिल जायेगा. आप इस पोर्टल में लॉग इन कर योजना से जुडी सभी सभी जानकारी देख सकते है अपने प्रोजेक्ट के लिए रजिस्टर कर सकते है उसका स्टेटस चेक कर सकते है.
आप अपना प्रोजेक्ट वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकते है योजना की टीम आपके प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर उसे स्वीकार अथवा रिजेक्ट कर सकती है. प्रोजेक्ट स्वीकार होने पर टीम आपसे संपर्क करेगी आपको विकास कार्य के लिए धनराशि या भूमि डोनेट करने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. प्रोजेक्ट को पूरा करने में सरकार आपकी पूरी मदद और आर्थिक सहयोग देगी. आप एक या एक से अधिक प्रोजेक्ट के लिए भी आवेदन कर सकते है.
ये पोस्ट पढ़े :-