Post Office TD Scheme : 5 साल तक के निवेश पर मिलेगी 7.5 प्रतिशत तक की ब्याजदर

Post Office TD Scheme : भारतीय डाक द्वारा विभिन्न प्रकार की बचत योजनायें चलाई जा रही है इन स्कीमों में पैसा लगाकर आप बिना रिस्क अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है. निवेश का सबसे पुराना और भरोसेमंद विकल्प टर्म डिपाजिट को माना जाता है आज भी लोग टीडी में पैसा निवेश करना सबसे सुरक्षित मानते है. पोस्ट ऑफिस में भी टर्म डिपाजिट स्कीम संचालित की जाती है. जहाँ निवेश कर आप अच्छा पैसा बना सकते है.

पोस्ट ऑफिस टीडी योजना में पैसा लगाकर आप बिना किसी रिस्क के निश्चित लाभ प्राप्त कर सकते है आप एक से दस वर्ष के लिए टर्म डिपाजिट योजना में पैसा लगा सकते है. आज के इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले है

पोस्ट ऑफिस टीडी योजना क्या है

पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित टाइम डिपाजिट योजना एक बहुत ही विस्वसनीय और पुरानी योजना है यहाँ किया गया आपका निवेश पूरी तरह सुरक्षित है इस योजना में आप एक साल से लेकर पांच साल तक के लिए निवेश कर सकते है. ब्याजदर की बात करे तोह आपको इस योजना में 6.9 प्रतिशत से लेकर 7.50 प्रतिशत तक ब्याजदर देखने को मिलती है.

पोस्ट ऑफिस टीडी योजना में आपको नामांकन की सुविधा भी मिलती है और आप जरुरत पड़ने पर समय से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते है. निवेश से 6 माह के बाद अगर आप चाहे तोह अपना पैसा वापस पा सकते है.

कितने साल के लिए कर सकते है निवेश

Post Office TD Scheme में आप एक साल से लेकर पांच साल (1,2,3,5) तक के लिए निवेश कर सकते है. पोस्ट ऑफिस टीडी योजना में आप न्यूनतम 1000 रूपए से निवेश कर सकते है इसके आगे 100 के गुडांक में जितनी राशि चाहे निवेश कर सकते है उपरी निवेश की कोई तय सीमा नहीं है

कोई भी वयस्क व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश कर सकता है नाबालिग होने की स्तिथि में बच्चे की तरफ से उसके अभिभावक निवेश कर सकते है. 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे अपने नाम से अकाउंट खोल सकते है.

6.9 से 7.5 प्रतिशत तक मिलेगी ब्याजदर

अवधि रेट
1 वर्ष 6.9 %
2 वर्ष 7.0 %
3 वर्ष 7.1 %
5 वर्ष 7.5 %

निवेश अवधि पूर्ण होने से पहले निकाल सकते है रकम

यदि आपको कभी पैसो की जरुरत पड़े तोह आप इस योजना में निवेश किया गया पैसा निवेश अवधि पूर्ण होने से पहले भी निकाल सकते है. निवेश के 6 माह बाद आप चाहे तोह पैसा निकाल सकते है. यदि आप 6 माह के बाद या एक साल के अंदर अपना पैसा निकालना चाहते है तोह आपको निवेश की गयी राशी पर बचत खाते पर मिलने वाली ब्याजदर लागू होगी. वही गर 2, 3 या 5 वर्ष की निवेश अवधि वाली स्कीम को तोड़ने पर मिलने वाली ब्याजदर से 2 फीसदी कम ब्याजदर लागू होगी.

निष्कर्ष

पोस्ट ऑफिस टीडी योजना में निवेश के आपको कई फायदे है जैसे की यहाँ किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित है क्यूंकि पोस्ट ऑफिस सरकारी उपक्रम है.पोस्ट ऑफिस टीडी योजना में किये गए निवेश पर आपको समय पर तय ब्याज मिलता है. पांच वर्ष के लिए पैसा निवेश करने पर आपको टैक्स में भी छूट का फायदा मिलता है. आप अपनी जरुरत के अनुसार समय से पहले भी अपना पैसा निकाल सकते है. इस स्कीम में निवेश या और अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस से संपर्क करे.

ये पोस्ट पढ़े :-

Post Office Monthly Income Scheme : हर महीने होगी अच्छी कमाई

Leave a Comment