Post Office MIS Scheme : डाकघर की मासिक आय योजना से हर महीने होगी निश्चित आय

Post office monthly income scheme : भारतीय डाक ने एक नयी मासिक आय योजना की शुरुआत की है इस योजना में निवेश से आपको फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने जितना तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है. यदि आप सुरक्षित जगह पैसा निवेश कर उस पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तोह पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश कर सकते है. भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस योजना में आपका निवेश अन्य निवेश योजनायों की तुलना में अधिक सुरक्षित रहने वाले है.

Post Office Monthly Income Scheme

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस MIS योजना
शुरू की भारतीय डाक विभाग
उदेश्य वित्तीय लाभ
निवेश राशि अधिकतम 15 लाख तक
ब्याज दर 7.4 %

Post Office MIS मासिक आय योजना की जानकारी

भारतीय डाक (India Post) द्वारा शुरू की गयी मासिक आय योजना में आपको एकमुश्त राशि का निवेश 5 साल के लिए करना है इस जमा राशि पर आप एक निश्चित दर पर सालाना ब्याज दिया जायेगा जिसका देय मासिक होगा. डाकघर मासिक आय योजना में आप न्यूनतम एक हज़ार रूपए से निवेश कर सकते है इसके आगे 1000 के गुणांक में अधिकतम 9 लाख रूपए तक का निवेश कर सकते है. संयुक्त खाते की स्तिथि में अधिकतम निवेश राशि 15 लाख रूपए तक की है. संयुक्त खाते में किसी व्यक्ति के हिस्से की गणना के लिए प्रत्येक संयुक्त धारक के पास प्रत्येक संयुक्त खाते के बराबर हिस्सेदारी होती है.

Post Office MIS मासिक आय योजना की विशेषताए

  • ये खाता आप एकल रूप से या संयुक्त रूप से खोल सकते है. संयुक्त रूप में 3 लोग एक joint account खोल सकते है.
  • एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रूपए और संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रूपए तक का निवेश किया जा सकता है.
  • आपको एक से ज्यादा खाते खोलने की सुविधा इस योजना के अंतर्गत मिलती है लेकिन सभी खातो में कुल मिलाकर रकम 9 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • इस योजना में निवेश पर आपको हर महीने ब्याज राशि का भुगतान किया जाता है ये राशि आप अपने बचत खाते में हर महीने ट्रांसफर करवा सकते है.
  • पता बदलने पर एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होने पर आप अपना खाता दूसरी ब्रांच में शिफ्ट करा सकते है इससे आपके खाते में जमा राशि पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
  • वृद्ध ओर रिटायरमेंट लोगो के लिए ये योजना काफी लाभप्रद है. इससे इन्हें हर महीने एक निश्चित आय होती रहेगी जिससे इन्हें  मासिक खर्च चलाने में सुविधा होगी.

डाकघर मासिक आय योजना के लिए पात्रता

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना में खाता खोलने के लिए पात्रता निम्नलिखित है.

  • कोई भी व्यसक (18 वर्ष से ऊपर की आयु ) भारतीय नागरिक ये खाता खोल सकता है.
  • 10 साल से ऊपर के नाबालिग के नाम से खाता खोला जा सकता है

मासिक भुगतान की सुविधा के साथ 7.4 % तक मिलेगा ब्याज

वर्तमान समय में इस योजना में निवेश की गयी राशि पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यदि आप 9 लाख रूपए का निवेश करते है तोह आपको हर महीने 5550 रूपए तक की आय होगी. ये रकम आप हर महीने अपने बचत खाते में ले सकते है. योजना की सबसे अच्ची बात यही है. वही अगर आपका संयुक्त खाता है और आप 15 लाख तक की राशि निवेश करते है तोह आपको हर महीने 9250 रूपए की आय ब्याज के रूप में होगी.

Maturity से पहले पैसा निकालने पर ब्याज में होगी कटौती

खाता खोलने की तारीख से एक साल के अन्दर कोई जमा राशि वापस नहीं ली जाएगी. खाता खोलने की तारीख से एक से तीन साल के अन्दर खाता बंद किया जाता है तोह जमा रकम के मूलधन से 2 फीसदी की कटौती कर शेष राशि का भुगतान किया जायेगा. इसी तरह 3 वर्ष के बाद खाता बंद करते है तोह मूलधन से एक फीसदी कटौती कर शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

ये पोस्ट पढ़े :-

Leave a Comment