Mahila Samman Bachat Patra Yojana : दो साल के निवेश पर होगा 34000 रूपए तक का लाभ

Mahila Samman Bachat Patra Yojana : भारत सरकार ने देश में महिलायों के लिए एक नई बचत योजना की शुरुआत की है इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना है. इस योजना के अंतर्गत महिला 2 लाख रूपए तक का निवेश कर खाता खोल सकती है इस जमा राशि पर 7.5 फीसदी की दर से प्रतिवर्ष ब्याज दिया जायेगा. देश की महिलायों को बचत के लिए निवेश करने की इस योजना से बहुत लाभ होने वाला है. इस पोस्ट में हम इस योजना से सम्बंधित पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है.

महिला सम्मान बचत पत्र योजना

योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र
किसने शुरू की भारत सरकार
लाभार्थी देश की महिलाये
योजना का उदेश्य महिलायों को वित्तीय लाभ देना
ब्याजदर 7.5 % वार्षिक
निवेश की अवधि दो वर्ष

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना क्या है

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना की शुरुआत भारत सरकार द्वारा 2023 में की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 2 लाख रूपए का निवेश एकमुश्त राशि जमा कर किया जा सकता है. इस योजना के तहत आप एक निश्चित राशि को दो साल के लिए निवेश करते है निवेश की अवधि पूर्ण होने पर आपको ब्याज सहित पूर्ण राशि का भुगतान किया जाता है. यह बचत योजना देश की महिलाओं और लड़कियों को बचत और निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के इरादे से तैयार की गई है।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता आप न्यूनतम एक हज़ार और एक सौ रूपए के गुडांक में खोल सकते है. एक खाते में अधिकतम दो लाख रूपए तक की राशि ही जमा की जा सकती है. यदि दो खाते खोलते है तोह पहला खाते खोलने से दुसरे खाते को खोलने के बीच की अवधि तीन माह से ऊपर होनी चाहिए सभी खातो में कुल मिलकर रकम दो लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

Mahila Samman Bachat Patra की विशेषताए और लाभ

भारत सरकार द्वारा शुरू की योजना होने के कारन इसमें किया गया निवेश पूरी तरह सुरक्षित है. इस योजना के अंतर्गत आपको जमा राशि पर बैंक एफडी के बराबर 7.5 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज दिया जायेगा. आप खाता खोलने के एक वर्ष के अंतराल के बाद 40 फीसदी रकम निकाल सकते है. खाते के लिए नॉमिनी की सुविधा भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़े : amrit vrishti yojana : इस स्कीम में निवेश से  मिलेगा ज्यादा ब्याज 

जरुरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते है अपना पैसा 

आप चाहे तोह योजना की अवधि एक वर्ष पूर्ण होने पर 40 फीसदी तक रकम निकाल सकते है. यदि आपको किसी कारणों से पैसो की आवश्यकता है तोह आप बीच में भी खाता बंद कर सकते है. खाता बंद करने पर नियमानुसार आपकी पूरी रकम जिस ब्याज में कटौती कर भुगतान कर दिया जायेगा. यदि आप बिना किसी कारन के छ महीने के बाद खाता बंद करना चाहते है तोह ब्याजदर में दो फीसदी की कटौती की जाएगी आपको 5.5 फीसदी की दर से ही ब्याज का भुगतान किया जायेगा.

पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते है खाता

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र खाता आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खोल सकती है. कई सरकारी बैंक ने भी ये खाता खोलने की सुविधा शुरू कर दी है. इनमे बैंक ऑफ़ बडौदा , बैंक ऑफ़ इंडिया , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और अन्य बैंक शामिल है. आपको सभी जाजरुरी दस्तावेज लेकर अपने बैंक में जाना है और वहां खाता खोलने का फॉर्म भरकर जितनी राशि से खाता खोलना है उस रकमके साथ जमा कर देना है आपका खाता खुल जायेगा. आपके बैंक में ये सुविधा शुरू है या नहीं इसकी जानकारी आप बैंक में पता करले.

ये भी पढ़े : Mukhyamantri Rajshri Yojana, Rajasthan

Leave a Comment