LIC Bima Sakhi Yojana : भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हाल ही में बीमा सखी योजना का शुभारम्भ किया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना में देश की पढ़ी लिखी बेरोजगार महिलायों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. दसवी पास महिलाएं जिनकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है इस योजना का हिस्सा बन सकती है. योजना का मकसद महिलायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इस आर्टिकल में हम इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने वाले है.
बीमा सखी योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग लेने के लिए आप भारतीय जीवन बीमा निगम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकती है. ट्रेनिंग के लिए चयन होने पर आपको LIC द्वारा बीमा सम्बन्धी कार्यो के विषय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. यदि आप भी बीमा एजेंट के रूप में काम करना चाहती है तोह इस अवसर का लाभ उठा कर अपने सपने साकार कर सकती है.
LIC Bima Sakhi Yojana 2024 Overview
योजना का नाम | LIC बीमा सखी योजना |
शुरू की गयी | भारतीय जीवन बीमा निगम |
लाभार्थी | देश की महिलायें |
उदेश्य | महिलायों का सशक्त करना |
आयु सीमा | 18 से 70 वर्ष |
प्रशिक्षण अवधि | तीन वर्ष |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | https://licindia.in/test2 |
LIC बीमा सखी योजना क्या है
भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना में देश 18 से 70 साल की महिलायों को आत्म निर्भर बनाने के लिए शुरू की गयी है. दसवी पास पढ़ी लिखी महिलायों को LIC की तरफ से बीमा एजेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी. ये ट्रेनिंग तीन वर्ष की होगी ट्रेनिंग के दौरान इन महिलायों को हर महीने पैसा भी दिया जायेगा साथ ही बीमा पालिसी बेचने पर कमीशन भी दिया जायेगा. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद LIC में बीमा एजेंट के तौर पर काम कर सकती है. जिन महिलायों ने स्नातक तक की पढाई की है उन्हें विकास अधिकारी भी बनाया जा सकता है.
LIC बीमा सखी योजना के लिए पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको न्यूनतम दसवी पास होना अनिवार्य है.
- आवेदक की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- यह योजना केवल महिलायों के लिए ही है.
LIC बीमा सखी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- आयु का प्रमाण
- दसवी का प्रमाणपत्र
ट्रेनिंग के दौरान हर महीने पैसो के साथ कमीशन भी मिलेगा
LIC बीमा सखी योजना में ट्रेनिंग के दौरान हर महीने महिलायों को पैसा भी दिया जायेगा. ट्रेनिंग के प्रथम वर्ष में हर महीने 7000 रूपए दुसरे साल में हर माह 6000 रूपए अंतिम यानी तीसरे वर्ष में 5000 रूपए वेतन दिया जायेगा. ट्रेनिंग के दौरान एक साल में आपको 24 पालिसी बेचनी होगी. पालिसी बेचने पर आपको इसका अलग से कमीशन मिलेगा. अगर महीने के बात करे तोह हर महीने आपको 2 policy बेचनी है. कुल 24 पालिसी बेचने पर आपको 48000 रूपए का कमीशन मिलेगा मतलब हर महीने 4000 रूपए की अतिरिक्त कमाई होगी. आप जो भी पालिसी बेचते उन्हें चालू रखने की जिम्मेदारी भी आपकी होगी.
बीमा सखी योजना के लिए कैसे करे अप्लाई
भारतीय जीवन बीमा निगम की इस योजना में आवेदन के लिए LIC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.
- सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://licindia.in/test2 विजिट करे
- साईट के होम पेज आपको “Click here for Bima Sakhi” का लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर जाये
- अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल पता और जन्मतिथि डालकर सभी मांगी गयी जानकारी सही – सही भरकर सबमिट पर क्लिक करे.
- इसके बाद सभी मांगे गए दस्तावेजो की स्वयं प्रमाणित प्रति अपलोड करे.
जिन लोगो के परिवार का कोई भी सदस्य पहले से LIC में कार्यत है वे लोग इस योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे. LIC के पूर्व कर्मचारी या रिटायर्ड पर्सन भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते.
ये पोस्ट पढ़े :-