Har Ghar Lakhpati Yojana : भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नयी RD स्कीम लांच की है इस योजना का नाम हर घर लखपति योजना है. योजना का उदेश्य हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर आपको लखपति बनाना है. इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुडी पूरी जानकरी देने वाले है.
हर घर लखपति योजना एक recurring deposit स्कीम है जिसमे आपको हर महीने कुछ पैसा एक निश्चित अवधि के लिए निवश करना होता है. स्कीम की maturity के अंत आप ब्याज सहित मूल राशि का भुगतान किया जाता है. इस नई RD स्कीम में आपको सामान्य स्कीम के मुकाबले ज्यादा ब्याजदर देखने को मिलेगी.
Har Ghar lakhpati Scheme -State Bank of India
योजना का नाम | हर घर लखपति स्कीम |
शुरू की गई | भारतीय स्टेट बैंक |
योजना का उदेश्य | बचत योजना |
लाभार्थी | SBI ग्राहक |
निवेश की अवधि | 3 से 10 वर्ष |
ब्याजदर | 6.75 – 8.25 |
न्यूनतम निवेश राशि | 2500 रूपए प्रति माह ( सामान्य नागरिक) |
हर घर लखपति योजना क्या है
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों और स्टाफ एक नई आकर्षक बचत योजना का नए साल पर तोहफा दिया है भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने आपको नए वर्ष में लखपति बनाने के लिए हर घर लखपति नाम से योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना मकसद ग्राहकों को छोटी बचत के साथ लखपति बनाना है. योजना के तहत आपको हर महीने निश्चित राशि का निवेश RD Deposit के रूप में करना होगा. स्कीम की maturity पर आपको एक लाख रूपए की राशि प्राप्त होगी.
ये RD खाता आप तीन साल की अवधि से लेकर अधिकतम दस साल तक की अवधि के लिए खुलवा सकते है. अगर आप कम अवधि के लिए खाता चालू करेंगे तोह आपको हर महीने थोड़ी ज्यादा रकम देनी होगी लेकिन इसमें आपको .25 प्रतिशत अधिक ब्याज का लाभ मिलेगा वही पांच साल से अधिक अवधि में हर माह कम क़िस्त देनी होगी लेकिन यहाँ ब्याज .25 प्रतिशत कम हो जायेगा. आप कितनी भी अवधि का निवेश करे वो आपकी इच्छा.
कौन से ग्राहक होंगे योजना के लिए पात्र
हर घर लखपति योजना (HGL) के लिए सभी भारतीय नागरिक जिनका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में व्यक्तिगत या जॉइंट अकाउंट है योजना के लिए पात्र होगा. 10 वर्ष से ऊपर के बच्चे के नाम पर भी खाता खोल सकते है. इससे नीचे अपने माता पिता के नाम पर खाता खोल सकते है.
हर घर लखपति योजना की ब्याजदर क्या है
हर घर लखपति योजना (Har Ghar Lakhpati) की ब्याज दर विभिन्न ग्राहकों की लिए अलग – अलग है जहाँ सामान्य नागरिको के लिए ब्याजदर 6.75% से 6.5% तक है तोह वरिश्ठ नागरिको के लिए ब्याजदर 7.25% है बैंक स्टाफ के लिए ये दर 7.75% है तोह वही senior staff के लिए 8.25% प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जायेगा. आप नीचे ब्याजदर की लिस्ट चेक कर सकते है.
- सामान्य नागरिक : 6.75% – 6.50%
- वरिश्ठ नागरिक : 7.25% – 7.00%
- स्टाफ : 7.75% – 7.50%
- स्टाफ सीनियर : 8.25% – 8.00%
हर माह कितनी राशि निवेश करनी पड़ेगी
एसबीआई की नई आरडी योजना (recurring deposit) में निवेश की न्यूनतम अवधि तीन साल से लेकर अधिकतम दस वर्ष है आप अपनी सुविधानुसार निवश अवधि तय कर सकते है. सामान्य नागरिक तीन वर्ष के लिए 2500 रूपए प्रति माह की निवेश राशि से योजना में खाता खोल सकते है वही दस वर्ष के लिए निवेश करेंगे तोह हर महीने 591 रूपए देने होंगे. वरिश्ठ नागरिक और स्टाफ के लिए निवेश राशि अलग है क्यूंकि उन्हें थोडा ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
Premature closure : हर घर लखपति योजना को आप यदि किसी भी कारण से बीच में ही बंद करना चाहते है तोह आपकी जमाराशि अनुसार बैंक द्वारा तय की गयी पेनाल्टी लगाकर ब्याजदर में कटौती कर शेष धनराशि आपको वापस कर दी जाएगी.
Tax deduction : आयकर नियमो के अनुसार लागू
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नई बचत योजना के बारे में बताया है आप भी हर महीने छोटी राशि का निवेश कर योजना की अवधि पूर्ण होने पर ब्याज राशि और मूल रकम मिलाकर कुल एक लाख रूपए जमा कर सकते है. उम्मीद है ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा जानकारी अच्छी लगी हो तोह इसे शेयर जरुर करे.
ये भी पढ़े :-