बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर | brkgb balance check number

BRKGB Balance Check Number : बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक राजस्थान का एक प्रमुख क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है इसकी शाखायें प्रदेश के हर जिले में मौजूद है. BRKGB बैंक ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए बैंक मिस्ड कॉल के माध्यम से बैलेंस चेक करने की सुविधा दे रखी है. आपका का अकाउंट किसी भी ब्रांच में हो आप बिना कही जाये घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपना brkgb अकाउंट बैलेंस कभी भी चेक कर सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक में मोबाइल से बैलेंस चेक करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.

बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने का नंबर

बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मोबाइल से बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के नंबर पर मिस्ड कॉल देनी है. बैंक के इस नंबर 8880094411 पर कॉल नंबर पर आपको रिंग सुनाई देगी और आपकी कॉल ऑटो डिसकनेक्ट हो जाएगी. कॉल काटने के कुछ ही देर के भीतर आपके मोबाइल पर एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपको अपना वर्तमान अकाउंट बैलेंस पता चल जायेगा.

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank Balance Enquiry Number : 8880094411

इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर brkgb बैंक अकाउंट के साथ लिंक होना जरुरी है आप उसी नंबर से अपना बैलेंस पता कर पाएंगे जिसका नंबर आपके खाते से लिंक है अगर आपका फ़ोन नंबर खाते से नहीं जुड़ा या फिर बदल गया है तोह पहले अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपना नंबर जरुर अपडेट करवा ले उसकी बाद इस सेवा का इस्तेमाल शुरू कर सकते है.

मिस्ड कॉल से बैलेंस चेक सर्विस सभी ग्राहकों के लिए बिल्कुल निशुल्क सेवा है इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूलता है इस सर्विस की यही सबसे ख़ास बात है आप कभी भी अपना करंट अकाउंट बैलेंस पता कर सकते है

BRKGB Balance Check Miss Call Number

Balance Check Number 8880094411
By SMS Balance Check No.180030009975
Customer Care Number 1800 229 779

BRKGB balance check करे SMS भेजकर

आप चाहे तोह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मेसेज भेजकर भी brkgb बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए अपने फ़ोन के मेसेज बॉक्स में जाकर टाइप करे “BAL CustomerID PIN Account number” और इस message को भेज दे 180030009975 पर.

उधाहरण के लिए :- [ BAL 22345 7454738383 ] send to 180030009975

मेसेज भेजने के बाद आपको एक message मिलेगा जिसमे आपको अपना बैंक बैलेंस पता चल जायेगा

Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank website : https://www.brkgb.com

मित्रो ये थी जानकारी बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मिस्ड कॉल और मेसेज भेजकर बैंक अकाउंट बैलेंस कैसे पता करे. यदि आप अभी तक इस सेवा के बारे में नहीं जानते थे तोह अब आप इसका उपयोग शुरू कर सकते है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या और अधिकजानकारी के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच में संपर्क कर सकते है या फिर कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते है. जानकारी पसंद आई हो तोह पोस्ट को शेयर अवस्य करे.

Leave a Comment