Amrit Vrishti Yojana : एसबीआई की इस स्कीम में मिल रहा है 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट

Amrit Vrishti Yojana : सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने अमृत वृष्टि नाम से एक नयी सावधि जमा योजना शुरू की है जिसमे आपका रेगुलर एफडी पर मिलने वाले ब्याज से ज्यादा इंटरेस्ट दिया जा रहा है. अमृत वृष्टि योजना क्या है इसमें कैसे और कितने दिन का निवेश करने पर आपको ज्यादा लाभ होगा ये सभी जानकारी पाने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

फिक्स्ड डिपाजिट आम आदमी के बीच निवेश का सबसे ज्यादा विश्वसनीय विकल्प है. सावधि जमा योजना (FD) में आप एक निश्चित अवधि के लिए एक मुश्त रकम जमा करते है इसमें आपको maturity के बाद ब्याज के साथ राशि वापस मिलती है. फिक्स्ड डिपाजिट में आपको बचत खाते से काफी ज्यादा ब्याज दर मिलती है इसीलिए लोग अपना पैसा एफडी करना पसंद करते है. एसबीआई ने ग्राहकों को अमृत वृष्टि योजना के माध्यम से एफडी जैसे निवेश से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने का मौका दिया है.

अमृत वृष्टि योजना

योजना का नाम अमृत वृष्टि योजना
योजना का उदेश्य बचत योजना
योजना की अवधी 15.07.2024 से 31.03.2025 तक
संस्था का नाम भारतीय स्टेट बैंक
जमा अवधि444 दिन
ब्याजदर 7.25 से 7.75 तक
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://sbi.co.in/

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अमृत वृष्टि नाम से सावधि जमा योजना की शुरुआत की है इस योजना में आपको 444 दिन के निवेश पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा अगर आप सीनियर सिटीजन है तोह ब्याज दर 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त बढ़ जाएगी यानी आपको 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

अमृत वृष्टि योजना की शुरुआत 15 जुलाई 2024 से प्रभावी हो गयी इस योजना का लाभ आप अगले वर्ष 31 मार्च 2025 तक ही ले सकते है. अगर आप भी एसबीआई के रिटेल कस्टमर है तोह इस योजना का लाभ उठा सकते है.

also read : Post Office MIS मासिक आय योजना की जानकारी

रेगुलर एफडी निवेश से ज्यादा मिलेगी ब्याजदर

रेगुलर एफडी स्कीम में जहाँ आपको एक वर्ष यानी 365 दिन के निवेश पर 5 से 6 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है वही 444 दिनों के निवेश पर आप 1.5 से 2 प्रतिशत तक ज्यादा लाभ कमा सकते है. इस योजना में निवेश का मिनिमम अमाउंट एक हज़ार रूपए है ऊपरी निवेश की कोई सीमा नहीं है.

आयकर अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार TDS (tax deduction at source) कटौती की जाएगी. योजना अवधि पूर्ण होने से पहले निकासी करने पर जुर्माना लगेगा जिसमे 5 लाख रूपए तक की सावधि जमा के लिए समय से पहले निकासी पर 0.5 % जुर्माना लगेगा. 5 लाख से ऊपर की जमा राशि पर समय से पूर्व निकासी पर 1 % जुर्माना लगेगा

ऑनलाइन भी कर पाएंगे amrit vrishti yojana में निवेश

एसबीआई के ग्राहक अमृत वृष्टि सावधि जमा योजना में निवेश एसबीआई ब्रांच में जाकर ऑफलाइन तरीका या ऑनलाइन माध्यम दोनों ही तरीके से उठा सकते है यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग यूजर (Yono mobile) है तोह ऑनलाइन निवेश किया जा सकता है.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की amrit vrishti yojana के बारे में किसी भी प्रकार की और अधिक जानकारी या पूछताछ के लिए आप अपनी बैंक ब्रांच या एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है.

Leave a Comment